गणतंत्र दिवस पर विशेष || गणतंत्र दिवस पर वीर शहीदों को नमन

        गणतंत्र दिवस पर विशेष





जाने कितने शहीद हुए इस भारत की भूमि पर तब यह आजादी का परचम लहराया है, अपने लहू से लेकर भारत का इतिहास वीर शहीदों ने यह तिरंगा फहराया है ।

 क्रांतिकारी और शहीदों के बलिदानों के कारण भारत का कोना कोना आज चमन है, उन सभी वीर साहसी यों को भारत आज करता नमन है ।

तिरंगे के तीनों रंगों की अपनी एक कहानी है, केसरिया वीरता श्वेत शांति हरा हरियाली खुशहाली की निशानी है ।

आजादी की जंग जीतकर  15 अगस्त 1947 को भारत स्वतंत्र हुआ, अपने अधिनियम और कानून बनाकर 26 जनवरी 1950 को भारत गणतंत्र हुआ ।

आज भारत खुशहाल है यह महापुरुषों और वीर शहीदों के बलिदानों का खुशहाल असर है, इसलिए सभी महापुरुष और शहीद भारत में अमर है ।

आज हर व्यक्ति के पास सुरक्षित  अपना मानव अधिकार है, यह उन सभी महापुरुषों का दिया हुआ उपहार है ।

गुलामी की जंजीर तोड़ कर भारत आज स्वतंत्र है, अपने कानून और अधिनियम बनाकर भारत बन गया गणतंत्र है ।


Dr Munna Lal Bhartiya
Social Worker

Post a Comment

0 Comments