Best Inspirational Quotes
Inspirational Quotes About Life
ऐसे लोग जो दूसरों का बुरा सोचते हैं,
बुराई करते हैं ईर्ष्या रखते हैं,
मजाक उड़ाते हैं व अहंकार करते हैं
यह लोग कभी किसी का भला नहीं कर
सकते बल्कि अपनी ही बर्बादी
का रास्ता स्वय बना लेते हैं
Dr Munna Lal Bhartiya
लेखक
लेखक
उपहार में धोखा और अपमान
यूं ही नहीं मिलता निस्वार्थ
भाव से लोगों से रिश्ते निभाने
पड़ते हैं तब जाकर लोग
आपको धोखा देने के काबिल
समझते हैं ।
Dr Munna Lal Bhartiya
लेखकछल कपट हर जगह मार
रहा बाजी है, क्योंकि आज
के समय में सच सुनने को
नहीं कोई राजी है।
इसलिए सच बैठा किसी
कोने से झांक रहा है, और
झूठ सबके सामने नाच रहा
है।
Dr Munna Lal Bhartiya
लेखक
लेखक
जो व्यक्ति बुरे वक्त में साथ देने वाले को
भूल जाता है वह कभी किसी का नही हो
सकता न सामाजिक हो सकता है न
धार्मिक हो सकता है न राजनैतिक हो
सकता है न परिवार न यार दोस्तों का
हो सकता है वह केवल दौलत के पीछे
भागता है।
Dr Munna Lal Bhartiya
लेखक
लेखक
Best Thought In Hindi
Life changing Quotes
0 Comments