प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत सरकार द्वारा गरीब , बेघर और जरूरतमंद लोगों के लिए मकान बनवाने का कार्य किया जा रहा है। इस योजना का लाभ दलालों के माध्यम से ज्यादातर अमीर व साधनसंपन्न लोग ले रहे हैं सरकार द्वारा मकान बनवाने के लिए 2,50,000 राशि प्रदान की जा रही है । जिसमें से 25 से 50 हजार रुपए लेकर दलाल इस योजना का लाभ साधन संपन्न लोगों को दिलवा रहे हैं और दलालों की दलाली की वजह से पात्र, गरीब व जरूरतमंद लोगों को इस योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है । इस योजना का लाभ ज्यादातर साधन संपन्न लोग ले रहे हैं । आगरा की ज्यादातर मलिन बस्तियों में दलालों द्वारा यह खेल जोरों से चल रहा है । अतः इस योजना के अंतर्गत जिन लोगों के परिवारों को इस योजना का लाभ मिला है उनकी पुनः जांच कराई जाए और जिन्होंने इस राशि के लिए आवेदन किया हुआ है उसकी भी पूर्ण सत्यता की जांच होनी चाहिए । अधिकारियों को स्वयं मामला संज्ञान में लेकर जांच करनी चाहिए। अपात्रों से यह राशि वापस वसूल की जाए और अपात्रों के आवेदन कैंसिल किए जाए। दलालों पर शिकंजा कसा जाए । जिससे इस योजना का लाभ पात्र, गरीब व जरूरतमंद लोगों को मिले।
डॉ.मुन्नालाल भारतीय
समाजसेवी
अध्यक्ष भारतीय जन सामाजिक विकास ऑर्गनाइजेशन।
0 Comments