पति व परिवार का साथ व खुशी ही सही मायने में वेलेन्टाइन्स-डे | Valentine's Day

 पति व परिवार का साथ व खुशी ही सही मायने में वेलेन्टाइन्स-डे 14.2.2022



कुछ वर्षों से वेलेन्टाइन्स-डे हमारे समाज में काफी प्रचलित है। वेलेन्टाइन्स-डे युवा पीढ़ी के बीच प्यार का इजहार करने के रूप में मनाया जाता है। वेलेन्टाइन्स का अर्थ होता है-प्रेम। अगर वेलेन्टाइन्स-डे प्यार का ही प्रतिरूप है तो फिर यह एक ही दिन क्यों मनाया जाता है? प्रत्येक रिश्ता प्यार व विश्वास पर ही निर्भर होता है। प्यार ही परिवार की आधारशिला होता है। अपने परिवार में प्रेम, एकता, परिवार, पति-पत्नी व बच्चों का साथ व खुशी ही सच्चे प्रेम का प्रतीक है। प्रेम के लिए कोई उम्र व पड़ाव अहमियत नहीं रखती। चूंकि वेलेन्टाइन्स-डे पश्चिमी सभ्यता का त्यौहार है जो कि सन्त वैलेन्टाइन्स की याद में मनाया जाता है। सन्त वेलेन्टाइन्स एक कैथोलिक सन्त थे। सन्त वेलेन्टाइन्स ने दुनियाँ में निःस्वार्थ प्रेम, सद्भाव, एकता व पारस्परिकता का संदेश दिया, उन्होंने प्रेम की परिभाषा का बहुत ही अद्भुत वर्णन पेश किया व आदर्श प्रेम की अलख जगाई। असली संत महात्माओं ने कभी भीड़ नही लगाई, लेकिन वर्तमान समय में सन्तों की अलग ही तस्वीर उजागर होती है। आज के अधिकांशतः सन्तों की सीख व साथ अनेकों परिवारों को बर्वादी के कगार पर लाकर खड़ा कर रहा है। अधिकांश महिलाएं अपने परिवार,पति व बच्चों को छोड़कर सत्संगों में घूमती है। ईश्वर के नाम पर पतियों का पैसा उड़ाती हैं। ईश्वर के नाम पर परिवारों के प्यार व एकत्ता की कुर्बानी दी जा रही है। आज अधिकांश युवा पीढ़ी के रिश्ते टूट रहे हैं, वे अपने रिश्ते को नहीं संभाल रहे हैं, क्योंकि युवा पीढ़ी प्रेम के सही अर्थ को नहीं समझती है और न ही समझना चाहती है तथा एक-दूसरे को व परिवारों को गुमराह करते हैं और अपनी स्वार्थ सिद्धि करते हैं। मेरा अपना अनुभव है कि अच्छा जीवनसाथी, अच्छा परिवार आपके सत्कर्मों से ही प्राप्त होता है। स्वार्थी लोगों के लिए वेलेन्टाइन्स का कोई महत्व नहीं है, कोई मतलब नहीं है। प्रेम जीवन का एक ऐसा सुखद अनुभव व मंजिल है, जिसकी सीढ़ियाँ अनगिनत हैं। जब दो आत्माएँ एकसूत्र में बंधने पर वह सूत्र प्रेम के रूप में इतना मजबूत होता है जो परिवार को हमेशा साथ लेकर चलता है। वेलेन्टाइन्स-डे को सही मायने में पति-पत्नी के अतुल्य प्रेम व परिवार के साथ के रूप में मनाना चाहिए।


लेखक
मुन्नी भारतीय W/O डॉ मुन्नालाल भारतीय

Post a Comment

0 Comments